प्रिय विद्यार्थियों

मेरी शिक्षा काफी अभाव में हुई है जब मै विद्यार्थी था तब मैंने कई तरह की समस्याओं का सामना किया है इसलिए मैं यह चाहता हूं जिन समस्याओं का सामना मैंने किया है उन समस्या का सामना आपको ना करना पड़े हमारा उद्देश्य है हर उस विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचे जो अधिक पैसे नहीं खर्च कर सकता, हर उस विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचे जो दूर-दराज के ग्रामीण इलाके में रहता हैजहां ना तो आस पास विद्यालय है ना ही आसानी से शिक्षक उपलब्ध हो पाते हैं इसलिए मेरा प्रयास है उन बच्चो के लिए जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इन्टरनेट के जरिए पढाई करते हैं| आप सभी app Join कर Free शिक्षा ग्रहण करें।